Bigg Boss हाउस की चाबियों पर शहनाज की नजर, सिंगर ने कहा- मेरी जिंदगी खत्म हो जाएगी

बिग बॉस सीजन 13 बस कुछ दिनों में खत्म होने जा रहा है. चार महीने से ज्यादा चले बिग बॉस का 15 फरवरी को ग्रैंड फिनाले है. लेकिन लगता है शो खत्म होने के चलते कंटेस्टेंट थोड़ा उदास हो चले हैं. पूरे चार महीने एक दूसरे के साथ रहकर ऐसा बॉन्ड तो बन ही गया कि तुरंत छोड़कर जाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है.


 


शो के बाद क्या करेंगी शहनाज?


घर की एंटरटेनमेंट क्वीन शहनाज गिल को लगता है कि वो शो खत्म होने के बाद इसे काफी याद करेंगी. अपनी टूटी-फूटी इंग्लिश में शहनाज ने रश्मि देसाई के साथ अपनी फीलिंग शेयर की है. जब रश्मि ने शहनाज से पूछा कि शो खत्म होने के बाद वो क्या करेंगी, इस पर शहनाज मजाक में कहती हैं ' यार तुम मुझसे ऐसे सवाल मत पूछो, मुझे बहुत काम है. अभी तो मेरे दिमाग में बस बिग बॉस ही चल रहा है'.